भाई को परीक्षा पास कराने आरक्षक भाई बना सॉल्वर, दोनों को 5-5 साल की सजा
ग्वालियर। छोटे भाई को परीक्षा पास करवाने के लिए आरक्षक भाई को सॉल्वर बनना भारी पड़ गया। विशेष न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव (सीबीआई) ने दोनों भाइयों, दिनेश और मुकेश को विभिन्न धाराओं में दोषी ठहराते हुए पांच-पांच साल की सजा दी और 3700-3700 रुपए जुर्माना भी लगाया। 2012 में व्यापमं द्वारा आयोज…