व्यापार मेले का 61 दिन में 1080 करोड़ रु. का रिकॉर्ड कारोबार, पिछले साल के मुकाबले दोगुना

ग्वालियर. पहली बार सर्वाधिक 61 दिन तक लगे ग्वालियर व्यापार मेला का मंगलवार काे समापन हाे गया। इस दाैरान 1080 कराेड़ रुपए का काराेबार हुआ, जाे पिछले साल 46 दिन में हुए 515 करोड़ के काराेबार से लगभग दाेगुना है। प्रदेश सरकार की ओर से वाहनाें के रोड टैक्स में दी गई 50 फीसदी छूट के कारण 910 करोड़ के वाहन बिके। इससे परिवहन विभाग को लगभग 44 करोड़ का राजस्व मिला। आखिरी दिन डीलरों के पास वाहनों की कमी के बाद भी 160 चार पहिया और 293 दो पहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इसे देखते हुए परिवहन विभाग ने रात 10 बजे तक पोर्टल चालू रखा।


2002-03 में हुआ था 500 करोड़ का कारोबार: ग्वालियर व्यापार मेला में वर्ष 2002-03 में लगभग 500 करोड़ का कारोबार हुआ था। उस समय भी मेला में वाहनों की खरीद पर छूट मिलती थी। वर्ष 2001-03 में कारोबार का आंकड़ा 350 करोड़ था। 



किस सेक्टर में कितना काराेबार

































सेक्टरकाराेबार
ऑटोमोबाइल्स910 करोड़
इलेक्ट्रोनिक63 करोड़
फर्नीचर35 करोड़
झूला मनोरंजन29 करोड़
फूड25 करोड़
कपड़ा18 करोड़