छतरपुर. जिले के नौगांव, गौरिहार, बड़ामलहरा, गढ़ीमलहरा, बिजावर, हरपालपुर, घुवारा क्षेत्र मेें शनिवार रात और रविवार सुबह तेज हवा के साथ एक घंटे तक तक हुई बारिश से गेहूं, जौ और सरसों की फसल खेत में बिछ गई है। चना, मटर के फूल झड़ गए। बड़ामलहरा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में शनिवार रात ओले गिरे, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं।
टीकमगढ़: जिले में शनिवार देररात और रविवार सुबह बारिश हुई। बल्देवगढ़ क्षेत्र में 20 से 30 फीसदी गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है।
रायसेन: रायसेन, गैरतगंज और सुल्तानगंज में रविवार सुबह बारिश और तेज हवा के कारण गेहूं की फसल आड़ी हो गई है। सुल्तानगंज में रविवार शाम चने के आकार के ओले गिरे।
गुना: कई गांवों में बारिश हुई। बमोरी ब्लॉक के आधा दर्जन गांवों में बड़े आकार वाले ओले गिरे। चना को ज्यादा नुकसान हुआ है।
अशोकनगर: बारिश से गेहूं की फसल आड़ी हो गई है। बालियां टूट गईं। चना को ज्यादा नुकसान होने की आशंका है।